एशिया कप: बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के दम पर श्रीलंका को 137 रनों से रौंदा

मुशफिकुर रहीम के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने एशिया कप के पहले मैच में श्रीलंका को 137 रनों से रौंद दिया. इसके साथ ही लसिथ मलिंगा का वापसी का जश्न फीका पड़ गया.

मुशफिकुर ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए150 गेंदों में 144 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल हैं. मुशफिकुर का यह छठा शतक है, जिसके दम पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 261 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

मुशफिकुर के अलावा मोहम्मद मिथुन ने 63 रनों का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज जम नहीं पाया. लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मलिंगा ने पहले ही ओवर में लगातार गेंदों पर बांग्लादेश के दो शुरुआती विकेट उखाड़ दिए थे, जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला. मलिंगा ने 10 ओवर में कुल 23 रन देकर चार विकेट चटकाए.

262 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरू से ही जूझती नजर आई और उसका कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. श्रीलंकाई टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. टीम 35.2 ओवरों में 124 रनों पर ऑलआउट हो गई. उसे 137 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने 2-2 विकेट चटकाए

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com