सोमवार को दिल्ली मंडल के दिल्ली-पानीपत सेक्शन पर नरेला और राठधना स्टेशनों के बीच गेट नं0-19 स्पेशल पर तैनात गेटमैन कुन्दन पाठक पर हमले के बाद रेलवे ने अपने सभी गेटमैनों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत सभी गेटमैनों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उन्हें काम के दौरान किसी भी तरह का खतरा महसूस होता है तो वो तुरंत गेट को बंद कर दें और आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें. रेलवे की ओर से विशेष तौर पर हरियाणा से लगे इलाकों में तैनात गेटमैनों के लिए ये एडवाइजरी जारी की गई है. वहीं सोमवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने हरियाणा के मुख्य सचिव और महानिदेशक पुलिस से बात कर इस मामले में अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही.

गेटमैने के अंगों केा जोड़ा गया
हमले में घायल हुए गेटमैन कुंदन पाठक की सोमवार को रोहिणी स्थित एक सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में चार घंटों तक सर्जरी चली. इस सर्जरी के दौरान गेटमैन के दोनों कटे हुए हाथों को सफलता पूर्वक जोड़ दिया गया. मरीज की हालत स्थिर है और उसे आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों के अनुसार समय से अस्पताल पहुंच जाने से मरीज के अंगों को जोड़ा जा सका. डॉक्टरों के अनुसार गेटमैन की सेहत में तेजी से सुधार देखा जा रहा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal