
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को ट्वीट कर बहनजी के नाम पर चंदा वसूलने वालों से नाराजगी व्यक्त की है। मायावती ने जनता को ऐसे अन्य सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीएसपी मूवमेन्ट की ‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ की सोच से भटकाव आदि के कारण पार्टी से निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश द्वारा इन दिनों ‘बहनजी को सीएम बनाना है’ के नाम पर जगह-जगह घूमकर लोगों से चन्दा आदि वसूलना घोर अनुचित है।
उन्होंंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जयप्रकाश जैसे अन्य सभी लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर ही ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाने में बसपा नेता लख्मी सिंह ने पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह समेत अज्ञात पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करा रखा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal