पोषण तत्वों को नियमित आहार में लेना अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी: डीएम

  • बाराबंकी में 23 आंगनबाड़ी भवन का शुभारम्भ, 14 आगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मानित
  • राज्यपाल एवं सीएम  ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य सेविका एवं कार्यकर्ता को किया सम्मानित

बाराबंकी । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा पोषण अभियान का शुभारम्भ किया गया, जिसमें जनपद बाराबंकी के 23 आंगनबाड़ी केन्द्र सम्मिलित रहे। । इसको लेकर एक कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में हुआ। कार्यक्रम के दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के प्रतिनिधि शरद अवस्थी विधायक रामनगर, बैजनाथ रावत विधायक हैदरगढ़ व  डीएम डा आर्दश सिंह, सीडीओ एकता सिंह की उपस्थिति में पोषण अभियान का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलित कर आंगनबाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह अभियान पर अभूतपूर्व कार्य हेतु 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मानित, तथा पांच माह की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन, 5 गर्भवती माताओं की गोदभराई  सहित 10 अति कुपोषित बच्चों को पोषक पदार्थ प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण व्यक्ति के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जैसे स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। वैसे ही हमारे दैनिक आहार में लवण, विटामिन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पोषण सम्बन्धी गतिविधियों के आयोजन में सामुदायिक भागीदारी और जन-मानस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देशभर में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया गया। फल एवं सब्जियां, सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्वपूर्ण स्रोत है और इन पोषक तत्वों का नियमित आहार में सम्मिलित करना अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा  पोषण प्रदर्शनी लगाई गई, पांच माह पूर्ण की आयु पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन, पांच गर्भवती माताओं की गोदभराई की रस्म पूरी की गई, साथ दस अति कुपोषित बच्चों को पोषक पदार्थ प्रदान किया गया । इसके साथ ही 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जिन्होंने पोषण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है इन्हें प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन 23 भवनों के साथ विभाग के निजी आंगनबाड़ी भवनों की संख्या बढ़कर करीब 1200 हो जाएगी। जबकि जिले में तीन हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जनपद में यह आंगनबाड़ी भवन  एक करोड़ 84 लाख से बनकर तैयार किये गये है।

इन ग्राम पंचायतों में बनकर तैयार हुए 23 आंगनबाड़ी केन्द्र

सिरौलीगौसपुर ब्लॉक के मोहद्दीनपुर, कटोरवा मिनी, रुदलापुर, सधवापुर, खिदरापुर में। देवा ब्लॉक के गोपालपुर, बरवास द्वितीय में। हैदररगढ़ ब्लॉक के तालारुकनुद्दीनपुर, खानपुर, सड़वा, कुड़वा में। रामनगर ब्लॉक के तेलवारी, पूरेकिन्हौली, कॉप फतेहउल्लापुर प्रथम व द्वितीय में। बनीकोडर ब्लॉक के सूपामऊ में। सूरतगंज ब्लॉक के पिपरीमहार, मथुरा, उमरीशाहपुर में। निंदूरा ब्लॉक के जिंदपुर में। दरियाबाद ब्लॉक के कमोली, बिबियापुर, वीरकोठाई का लोकापर्ण हुआ।

उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य सेविका एवं कार्यकर्ता लखनऊ में सम्मानित –

लखनऊ में मुख्य कार्यक्रम राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आनन्दी बेज पटेल राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री  योगी अदित्यनाथ द्वारा हरख परियोजना की मुख्य सेविका पारा अधिकारी और निन्दूरा परियोजना की कार्यकत्री शर्मिला देवी को उत्कृष्ट कार्य हेतु लोक भवन लखनऊ में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मांशी, सौमिक, वान्या सिंह, अनमोल बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती माताओं में गोदभराई, अति कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार व खाद्यान्न का वितरण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राखी बालिका इंटर कॉलेज, जिला उद्यान अधिकारी, समन्वयक बालिका शिक्षा सहित अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com