
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दाम के मुकाबले इस सप्ताह पेट्रोल के दाम में एक रुपया और डीजल के दाम में दो रुपये की कमी आयी है। इस सप्ताह पेट्रोल और डीजल दोनों के मूल्य स्थिर भी रहे हैं।
शुक्रवार को सुबह के वक्त लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का मूल्य 98.27 रुपये और डीजल का मूल्य 88.99 रुपये हैं। बीते सप्ताह पेट्रोल का मूल्य 99.30 रुपये और डीजल का मूल्य 90.70 पहुंच गया था। पेट्रोल और डीजल के दाम में न्यूनतम कमी आने और स्थिरता के कारण आमजन सहित व्यवसायिक लोग भी प्रसन्न हैं।
कम समय में तेजी से बढ़े पेट्रोल और डीजल के मूल्यों के कारण से केन्द्र सरकार के विरुद्ध लगातार विरोधी राजनीतिक दल निशाना साधते आ रहे हैं। पेट्रोल डीजल के बढ़े मूल्य पर विधानमंडल सत्र के दौरान भी कांग्रेस, सपा ने जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया है।
भारत के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ ने भी भारत में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों पर आंदोलन किया है। लखनऊ में सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल के मूल्यों को अन्य वस्तुओं के महंगें होने की आशंका जताते हुए शीघ्र कम करने की मांग की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal