
नई दिल्ली। देश में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 33 हजार, 198 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 25 हजार, 10 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 177 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 308 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 32 हजार, 198 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.10 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना के कुल तीन करोड़, 32 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं इससे अबतक कुल चार लाख, 42 हजार, 09 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 91 हजार, 516 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक तीन करोड़, 23 लाख, 74 हजार 497 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना से रिकवरी रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.49 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 54 करोड़, 01 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में अबतक 73 करोड़, 05 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal