
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने गुरुवार रात एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें गौरी खान, अनन्या पांडे, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, सीमा खान, अमृता अरोड़ा लद्दाक, भावना पांडे और महीप कपूर ने शिरकत की और इस पार्टी में चार चांद लगाया। मनीष मल्होत्रा ने इस पार्टी की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की हैं।
तस्वीरों में बॉलीवुड की इन हसीनाओं का जलवा देखा जा सकता है। लेकिन इन सितारों के बीच मलाइका अरोड़ा ने पूरी महफिल लूट ली। पार्टी में मलाइका ब्लैक कलर की बॉडी फिटिंग गाउन में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को काफी सिंपल रखा है, लेकिन फिर भी एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही हैं। मलाइका का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर मलाइका का यह अंदाज छाया हुआ है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal