
कोपेनहेगन। डेनमार्क ने अगले साल कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। डेनमार्क ने मंगलवार को ग्रुप एफ में ऑस्ट्रिया को 1-0 से हराकर विश्व कप का टिकट पक्का कराया।
इस मैच में दोनों टीमों ने सधी शुरुआत दिलाई। मैच का पहला हॉफ गोलरहित समाप्त हुआ। मैच के दूसरे हॉफ में डेनमार्क ने बेहतरीन खेल दिखाया और मैच के 53वें मिनट में जोकिम महले ने गोल कर डेनमार्क को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रिया ने वापसी की काफी कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और डेनमार्क ने 1-0 से मैच अपने नाम विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया।
बता डें कि फीफा विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाली डेनमार्क दूसरी टीम बनी। इससे पहले जर्मनी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal