जौनपुर में दो मंजिला इमारत गिरी, पांच लोगों की मौत, कई घायल

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में गुरुवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोहल्ले में जर्जर दो मंजिला मकान अचानक भरभरा कर धराशाई हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुट गया। लगभग 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा मृतकों को बाहर निकाला जा सका।

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम थी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार रात लगभग 12 बजे परिवार के कुछ सदस्य सो रहे थे,जबकि कुछ लोग बैठकर बातें कर रहे थे, इसी दौरान पूरा मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें चांदनी (18),शन्नो (55), गयासुद्दीन (17), मोहम्मद असाउददीन ( 19), हेरा( 10) व स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68)दब गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन ने दबे लोगों को निकालकर घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने संजीदा पुत्री जमालुद्दीन, अजीमुल्ला पुत्र कतवारू, मोहम्मद कैफ पुत्र जमालुद्दीन, मोहम्मद सेफ पुत्र जमालुद्दीन व मिस्वाह पुत्री जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य कराते हुए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि इस घटना में कुल 5 लोगों की मौत हुई है। लगभग आधा दर्जन लोग इसमें घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना मकान जर्जर होने के कारण हुई है। हालांकि, इसके बाद भी मलबे में तलाश की जा रही है। घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल में चिकित्सकों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com