
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने एक पूर्व मेजर जनरल के बेटे को पांच साल कैद की सजा सुनाई है। उसने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के इस्तीफे की मांग की थी।
पूर्व मेजर जनरल जाफर मेहदी अस्करी के बेटे हसन अस्करी ने पत्र लिखकर जनरल बाजवा के सेना प्रमुख के रूप में कार्यकाल के विस्तार की आलोचना की थी। उसने सैन्य प्रमुख की नीतियों की आलोचना की और उनके इस्तीफे की मांग की। अस्करी ने अपने पत्र की प्रतियां विभिन्न प्रमुख जनरलों और लेफ्टिनेंट जनरलों को भी भेजीं।
अस्करी पर आरोप थे कि वह सेना प्रमुखे के खिलाफ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को भड़का रहा है। जुलाई के महीने में उसे फील्ड जनरल कोर्ट ने जेल में रहने की सजा सुनाई थी। इसके बाद उसे साहीवाल की जेल में भेज दिया गया। हसन पर देशद्रोह का केस चलाया गया। हाल ही में यह मामलेातब सामने आया, जब लाहैर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। इसमें पूर्व जनरल ने कहा कि उनके बेटे को वकील मुहैया नहीं कराया गया और यह मांग की कि उनके बेटे को अडियाला जेल भेजा जाए।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal