शेयर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते धड़ाम: सप्ताह में 300 अंक टूटा सेंसेक्स, शुक्रवार को निवेशकों को भारी नुकसान

नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के खिलाफ लगातार गिरते रुपये और कच्चे तेल के दामों में तेजी ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 299.18 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ. निफ्टी 73.90 अंकों या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 154.89 अंकों या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 16,349.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 226.02 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 16,670.93 पर बंद हुआ.

नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे हफ्ते भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. डॉलर के खिलाफ लगातार गिरते रुपये और कच्चे तेल के दामों में तेजी ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 299.18 अंकों या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ. निफ्टी 73.90 अंकों या 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 154.89 अंकों या 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 16,349.97 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 226.02 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 16,670.93 पर बंद हुआ.  सोमवार सोमवार को शेयर बाजार की निगेटिव शुरुआत देखी गई और तेज गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 467.65 अंकों या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 37,922.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 151 अंकों या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,438.10 पर बंद हुआ.  मंगलवार मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई और सेंसेक्स 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 150.60 अंकों या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ.  बुधवार बुधवार को बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 304.83 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37,717.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.40 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ.  गुरुवार गुरुवार को गणेथ चर्तुथी के दिन शेयर बाजार बंद रहे. शुक्रवार को सेंसेक्स 372.68 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 145.30 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ.  बीते हफ्ते सेंसेक्स के प्रमुख तेजी वाले शेयर बीते हफ्ते सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एनटीपीसी (3.28 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.97 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.04 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.78 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.75 फीसदी), ओएनजीसी (0.44 फीसदी), इंफोसिस (0.28 फीसदी) और एचडीएफसी (0.16 फीसदी).  सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - हीरो मोटोकॉर्प (4.22 फीसदी), कोल इंडिया (2.96 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.06 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.88 फीसदी), भारती एयरटेल (1.83 फीसदी), बजाज ऑटो (1.57 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.39 फीसदी).  इस हफ्ते आए महंगाई के आंकड़े आर्थिक मोर्चे पर, मासिक थोक मूल्य इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अगस्त में 4.53 फीसदी (अनंतिम) रही, जबकि जुलाई में यह 5.09 फीसदी थी और साल 2017 के अगस्त में 3.24 फीसदी थी. ये आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए.  वहीं, उपभोक्ता मूल्य इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में गिरकर 3.69 फीसदी रही, जबकि जुलाई में यह 4.17 फीसदी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में सीपीआई की दर अगस्त में 3.41 फीसदी, जबकि शहरी क्षेत्रों में 3.99 फीसदी रही.  आयात-निर्यात/व्यापार घाटा देश का कुल निर्यात अगस्त में 19.21 फीसदी बढ़कर 27.84 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2017 के अगस्त में यह 23.36 अरब डॉलर था. व्यापार घाटा अगस्त में बढ़कर 17.39 अरब डॉलर रहा, जबकि 2017 के अगस्त में यह 12.72 अरब डॉलर था.

सोमवार
सोमवार को शेयर बाजार की निगेटिव शुरुआत देखी गई और तेज गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 467.65 अंकों या 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 37,922.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 151 अंकों या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 11,438.10 पर बंद हुआ.

मंगलवार
मंगलवार को एक बार फिर शेयर बाजारों में भारी गिरावट हुई और सेंसेक्स 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 150.60 अंकों या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ.

बुधवार
बुधवार को बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 304.83 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 37,717.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.40 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,369.90 पर बंद हुआ.

गुरुवार
गुरुवार को गणेथ चर्तुथी के दिन शेयर बाजार बंद रहे. शुक्रवार को सेंसेक्स 372.68 अंकों या 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 38,090.64 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 145.30 अंकों या 1.28 फीसदी की तेजी के साथ 11,515.20 पर बंद हुआ.

बीते हफ्ते सेंसेक्स के प्रमुख तेजी वाले शेयर
बीते हफ्ते सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे – एनटीपीसी (3.28 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.97 फीसदी), एशियन पेंट्स (1.04 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (0.78 फीसदी), लार्सन एंड टूब्रो (0.75 फीसदी), ओएनजीसी (0.44 फीसदी), इंफोसिस (0.28 फीसदी) और एचडीएफसी (0.16 फीसदी).

सेंसेक्स के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे – हीरो मोटोकॉर्प (4.22 फीसदी), कोल इंडिया (2.96 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.06 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.88 फीसदी), भारती एयरटेल (1.83 फीसदी), बजाज ऑटो (1.57 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (1.39 फीसदी).

इस हफ्ते आए महंगाई के आंकड़े
आर्थिक मोर्चे पर, मासिक थोक मूल्य इंडेक्स (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अगस्त में 4.53 फीसदी (अनंतिम) रही, जबकि जुलाई में यह 5.09 फीसदी थी और साल 2017 के अगस्त में 3.24 फीसदी थी. ये आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए.

वहीं, उपभोक्ता मूल्य इंडेक्स (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में गिरकर 3.69 फीसदी रही, जबकि जुलाई में यह 4.17 फीसदी थी. ग्रामीण क्षेत्रों में सीपीआई की दर अगस्त में 3.41 फीसदी, जबकि शहरी क्षेत्रों में 3.99 फीसदी रही.

आयात-निर्यात/व्यापार घाटा
देश का कुल निर्यात अगस्त में 19.21 फीसदी बढ़कर 27.84 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2017 के अगस्त में यह 23.36 अरब डॉलर था. व्यापार घाटा अगस्त में बढ़कर 17.39 अरब डॉलर रहा, जबकि 2017 के अगस्त में यह 12.72 अरब डॉलर था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com