आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुरलीधर चतुर्वेदी की मौत

अयोध्या। मण्डल कारागार अयोध्या में हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुरलीधर चतुर्वेदी की हार्ट अटैक से लखनऊ के लारी अस्पताल में मौत हो गई। मंडल कारागार में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होते देख चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था।

दर्शननगर निवासी व मुरली मार्केट के मालिक मुरलीधर चतुर्वेदी हत्या के मामले में सजा काट रहे थे। वह मंडल कारागार में बंद थे। दर्शन नगर में एक व्यापारी की हत्या के मामले में उन्हें कुछ महीने पहले उम्रकैद की सजा हुई थी। बीते साल मुरलीधर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने के बाद काफी चर्चा में आये थे। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपशब्द कहे जाने के मामले में मुरलीधर चतुर्वेदी की दायर निगरानी याचिका पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अदालत से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया था। बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए राहुल गांधी ने राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहते हुए उन्हें चौकीदार चोर कहा था और राफेल डील पर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com