जीव विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

उबलते पानी की अपेक्षा भाप से अधिक जलन होने का कारण है।उत्तर – भाप की गुप्त ऊष्मा के कारण
कपास के पौधे के किस भाग से कपास का रेशा निकल जाता है ।उत्तर – कपास के बीज से
यकृत (Liver) का क्या कार्य है ?उत्तर – ग्लूकोज को ग्लुकोजन के रूप में संचित करना
किसकी उपस्थिति के कारण पत्तियों का रंग हरा होता है ?उत्तर – पर्णहरित के कारण
भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है ।उत्तर – अरक्तता
मानव शरीर में रक्त शुद्ध होता है ।उत्तर – फेफड़ो में
किसी वयस्क व्यक्ति के हृदय की धड़कन लगभग होती है ।उत्तर – 72 बार प्रति मिनट
खाने का सोडा (Baking Soda) है ।उत्तर – NaHCO
कार्बन (Carbon) क्या है?उत्तर – अधातु
दांत के डॉ. का दर्पण होता है ।उत्तर – अवतल
ग्रहो को कक्षा में बांधे रखने के वाले बल को कहते है ।उत्तर – गुरुत्वीय बल
ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है ?उत्तर – विकिरण
मीथेन गैस कैसे बनती है ?उत्तर – सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर
हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अंतर है ।उत्तर – चतुष्फल्कीय सरंचना एवं षट्कोणीय संरचना
शुल्क सेल में जिंक की सतह पर होती है ।उत्तर – ऋणात्मक
मानव शरीर में कौन-रक्त ग्रुप प्रायः अधिक पाया जाता है ?उत्तर – B+

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com