
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेलग्रेड में कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने पर शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका प्रदर्शन भारत में कुश्ती को और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के ट्वीट के जवाब में कहा, “बेलग्रेड में कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जीतने पर शिवानी, अंजू, दिव्या, राधिका और निशा को बधाई। उनका प्रदर्शन खास है और पूरे भारत में कुश्ती को और भी लोकप्रिय बनाने में योगदान देगा।”
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड में संपन्न सीनियर यू-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में भारत ने पांच पदक जीतकर अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की शिवानी पवार ने 50 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक जीता। अंजू (55 किग्रा), राधिका (62 किग्रा), दिव्य करन (72 किग्रा) और निशा (65 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal