टी-20 विश्व कप 2022 : एमसीजी में 13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

Cricket – ICC Men’s T20 World Cup Final – New Zealand v Australia- Dubai International Cricket Stadium, Dubai, United Arab Emirates – November 14, 2021 Australia captain Aaron Finch celebrates with the trophy and teammates after winning the ICC Men’s T20 World Cup REUTERS/Hamad I Mohammed – UP1EHBE1GPTVH

दुबई। ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए सात मेजबान शहरों की घोषणा कर दी गई है।

अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले इस कार्यक्रम में एडिलेड, ब्रिस्बेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में कुल 45 मैच खेले जाएंगे।

आईसीसी मेन्स टी-20 विश्व कप 2022 फाइनल का आयोजन 13 नवंबर 2022 को एमसीजी में किया जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले क्रमशः 9 और 10 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल में खेले जाएंगे।

टी 20 विश्व कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों के रूप में आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण में सीधे प्रवेश करेंगी।

नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज राउंड 1 में खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया 2022 में चार शेष स्थान क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के माध्यम से भरे जाएंगे, जिसका समापन दो वैश्विक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में होगा,पहला टूर्नामेंट फरवरी में ओमान में होगा और दूसरा जून-जुलाई में जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com