पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां के सबसे तेज 1000 वनडे रन के रिकॉर्ड को इस खिलाड़ी से है खतरा

वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के फखर जमां की एंट्री धमाकेदार रही. इस साल उन्होंने सिर्फ 18 पारियों में  अपने 1000 रन पूरे किए और 1980 में विवियन रिचर्ड्स के बनाए 21 पारियों में 1,000 वनडे रन के रिकॉर्ड को तोड़ा. यानी करीब 38 साल बाद रिचर्ड्स का रिकॉर्ड टूटा. लेकिन, वनडे के ताजा समीकरण को देखते हुए लगता है कि फखर जमां के पास भी ये रिकॉर्ड ज्यादा दिन नहीं ठहरने वाला.

खतरे में फखर जमां का रिकॉर्ड

फखर जमां के इस रिकॉर्ड को खतरा है उन्हीं के ओपनिंग जोड़ीदार इमाम-उल-हक से, जो तेजी के साथ उसे तोड़ने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. इमाम के खाते में फिलहाल  12 वनडे पारियों में 676 रन हैं. यानी फखर जमां का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए इमाम को अगली 5 पारियों में 324 रनों की दरकार है.

शानदार फॉर्म में इमाम

इमाम उल हक जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल भी नहीं लग रहा. वह अब तक 67.6 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं. और, अगर ऐसे ही खेलते रहे तो अपने ही साथी क्रिकेटर यानी फखर जमां के रिकॉर्ड के लिए वो बड़ा खतरा बन सकते हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com