
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच नेशनल एसेंबली को बहाल करने व इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विपक्षी दलों ने स्वागत किया है।
फैसले के बाद विपक्षी दलों ने जश्न मनाते हुए कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने शानदार फैसला लेते हुए मुल्क बचा लिया है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि इमरान खान ने संविधान के खिलाफ जाकर काम किया था, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। 9 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी और जो भी फैसला आएगा उसके बाद संसद आगे की कार्यवाही को अंजाम देगा।
उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। जानकारी के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी पीटीआई के पास संसद में 142 सदस्यों का बल है जबकि विपक्ष के पास 199 सदस्यों का समर्थन है। अविश्वास प्रस्ताव पास कराने के लिए विपक्ष को 172 सदस्यों के समर्थन की जरूरत है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal