शहीदों कैप्टन मनोज पांडे के घर पर सम्मान समारोह आयोजित

लखनऊ। शहीदों को शत् शत् नमन कार्यक्रम के अंतर्गत 19 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन एन0सी0सी0 ने 21 अप्रैल 2022 को कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र के घर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उनका परिवार इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित था। इस समारोह की अध्यक्षता मेजर जनरल राकेश राणा, ए0डी0जी0, यू0पी0 डायरक्टोरेट एन0सी0सी0, लखनऊ ने की। इस वीर शहीद को शत् शत् नमन करते हुए उनको भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वर्गीय कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र के पिता श्री गोपी चन्द्र पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्रुप कमाण्डर लखनऊ ब्रिगेडियर रवि कपूर, ग्रुप कमाडिंग ऑफिसर ले0 कर्नल सोमनाथ वषिष्ठ, सुबेदार मेजर ताजबर सिंह व अन्य रैंक, लखनऊ ग्रुप के एन0सी0सी0 कैडेट्स, कॉलोनी में रह रहे मेजर जनरल सिद्दीकी सेवानिवृत सहित कुछ अन्य सेवानिवृत सैन्य अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कैप्टन मनोज पांडे के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने कैप्टन मनोज पांडे के जीवन के बारे में सभी को अवगत कराया। एन0सी0सी0 कैडेट्स ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किया। इस जाबांज अधिकारी के परिवार वालों के लिये यह एक भावुक व स्मरणीय पल रहा। कृतज्ञ देश सदा ही इस वीर सैनिक को अपनी यादों में रखेगा।

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से शहीदों को शत् शत् नमन” विशेष मुहिम के तहत शहीदों के परिवारों का उनके घर-घर जाकर एन0सी0सी0 कैडेट्स, स्टाफ एवं ऑफिसर्स द्वारा सम्मान किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में शहीदों के परिवारों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हस्ताक्षरित स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com