पंजाबी सिंगिंग के साथ बॉलीवुड में भी अपनी यूनिक आवाज का जादू चला चुके सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने लिए एक अदद वोटी (दुल्हन) की तलाश में हैं। अपनी इसी तलाश को अंजाम देने के लिए मीका चंडीगढ़ पहुंचे तो एक वोटी की बजाय हजारों वोटियां उनके साथ चलने के लिए तैयार हो गईं।
दरअसल, मीका सिंह ने अपने अपकमिंग टीवी शो स्वयंवर मीका दी वोटी की शूटिंग शुरू की है। बीते दिन वह अपने नए शो के स्पेशल प्रोमो के लिए चंडीगढ़ पहुंचे थे तो उनके फैंस ने उनके स्वागत में पलक-पांवड़े बिछा दिए। इस दौरान मीका सिंह की फीमेल फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाईं दीं। वहीं कुछ लड़कियां तो मीका सिंह के लिए दुल्हन के लिबास में भी नजर आईं और सबकुछ छोड़-छाड़ कर उनके साथ चलने के लिए तैयार हो गईं। उन्होंने मीका को घेर लिया और उन्हें ढेर सारे तोहफे भी दिए।उल्लेखनीय है कि मीका दी वोटी शो के जरिए मीका अपनी जीवन संगिनी ढूंढने के लिए इस अनूठे सफर पर निकले हैं। उनका यह टीवी शो इस साल 19 जून को ऑन एयर होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal