प्रदेश के औद्योगिक परिवेश को बदलने में सहायक होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : नंदी

लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के उदघाटन अवसर पर स्वागत भाषण करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक परिवेश को बदलने में सहायक होगा। यह सेरेमनी ऐसे समय आयोजित हो रही है जब पूरा देश केन्द्र सरकार के सफलतम आठ वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहा है। यह आठ साल सेवा और सुशासन को समर्पित रहे।

उत्तर प्रदेश में 80 हजार 224 करोड़ का निवेश इस बात का प्रमाण है कि हमने निवेशकों का दिल जीता है। हमने कहा है कि किसी भी उद्यमी को बार—बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। उत्तर प्रदेश की पहचान अयोध्या मथुरा और काशी से होती है।

योगी के नेतृत्व में देश का सबसे अच्छा प्रदेश बना यूपी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि नय भारत में नया उत्तर प्रदेश तरक्की कर रहा है।योगी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा प्रदेश बन गया है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। योगी की तारीफ करते हुए अडानी ने कहा कि चाहे गंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की बात हो या अन्य प्रोजेक्ट आपके नेतृत्व में निर्णय लेने की क्षमता आश्चर्यजनक है। आपका विजन मोदी के विजन से मेल खाता है। अडानी ने कहा कि हमें खुशी है कि अडानी ग्रुप यूपी के विकास में सहयोग कर रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com