दो दिन की मजबूती के बाद शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 652 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली। चालू सप्ताह के शुरुआती दो दिन की तेजी के बाद आज तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आ रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बिकवाली के दबाव में गिरकर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती एक घंटे के कारोबार में सेंसेक्स 650 अंक से अधिक का गोता लगा चुका है। हालांकि तेज गिरावट के बाद हुई खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार निचले स्तर से काफी हद तक रिकवरी करने में सफल रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 345.71 अंक की गिरावट के साथ 52,186.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शुरुआती 5 मिनट में खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स करीब 85 अंक की तेजी के साथ 52,272.85 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरने लगा।

लगातार हो रही बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके सेंसेक्स को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, जिससे कुछ देर के लिए शेयर बाजार में रिकवरी का ट्रेंड भी बनता नजर आया। लेकिन मामूली रिकवरी के बाद ही एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा फिसल गया।

लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 652.29 अंक का गोता लगाकर 51,879.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाजार में आई 1 प्रतिशत से अधिक की इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मजबूती के साथ बाजार में मोर्चा संभाल लिया और तेज खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी के कारण इस सूचकांक में एक बार फिर रिकवरी का रुख बनने लगा। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 11:15 बजे सेंसेक्स 455.65 अंक की गिरावट के साथ 52,076.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 93.15 अंक की कमजोरी के साथ 15,545.65 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के करीब 5 मिनट बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी सुबह 10 बजे तक 212.20 अंक लुढ़क कर 15,426.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की तेज खरीदारी से निफ्टी को काफी सपोर्ट मिला और अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक करीब 90 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 151.35 अंक की कमजोरी के साथ 15,487.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट का रुख बना हुआ है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स दो प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। वहीं आईटी, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मास्यूटिकल, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में भी लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। इसी तरह बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ मारुति सुजुकी और हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयर मुनाफे में कारोबार कर रहे हैं, जबकि शेष 28 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

आज मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 79.46 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 52,452.61 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 169.60 अंक यानी 1.08 प्रतिशत टूटकर 15,469.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 प्रतिशत चढ़कर 52,532.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 288.65 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,638.80 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com