बॉलीवुड के ‘भाईजान’ इन दिनों हैदराबाद में अपनी आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने शूटिंग से कुछ समय निकालकर ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लिया और रामोजी फिल्म सिटी में पौधारोपण किया। इसकी जानकारी सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है और इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से भी पौधा लगाने और पर्यावरण बचाने की अपील की है। सलमान खान ने ट्वीट कर फैंस से कहा है कि ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लीजिये ताकि ग्लोबल वार्मिंग को कंट्रोल किया जा सके।
सलमान का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वर्कफ़्रंट की बात करें तो फिल्म ईद कभी दिवाली के अलावा सलमान खान जल्द ही फिल्म टाइगर 3 में नजर आयेंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी। इसके अलावा सलमान खान जल्द ही आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आयेंगे ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal