कुल्लू। कुल्लू की मनाली मणिकरण घाटी में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से आई बाढ़ में 5 लोगों के बह जाने की खबर है। हादसे की चपेट में आए कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
घटना बुधवार को मणिकर्ण घाटी के चोज गांव में हुई जब पहाड़ी की ऊंचाई में अचानक बादल फट गया। जानकारी के अनुसार रोहित निवासी सुंदरनगर जिला मंडी, कपिल निवासी राजस्थान, अर्जुन निवासी बंजार तथा राहुल चौधरी निवासी धर्मशाला लापता हैं और उनके बादल फटने से आई बाढ़ में बह जाने की आशंका है। एक महिला भी मलाणा डेम साइट से पानी के बहाव में बह गई है।
बादल फटने से एक गौशाला जिसमें चार गायें मौजूद थी, वे बह गई तथा मछली फार्म व तीन कैंपिंग साइट को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से आई बाढ़ में पन्नालाल, लता देवी पेन राम के धाग प्रथा धनीराम, दुनीचंद के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रशासन बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal