यॉर्कशायर। फ्रांस ने गुरुवार को दक्षिण यॉर्कशायर के न्यूयॉर्क स्टेडियम में खेले गए महिला यूरो 2022 मैच में बेल्जियम को 2-1 से हरा दिया।
कदिदियातु दियानि ने मैच के छठे मिनट में ही गोल कर फ्रांस को शुरुआती बढ़त दिला दी। फ्रांस की लेफ्ट-बैक, सकीना करचौई ने एक शानदार लॉफ्टेड गेंद के साथ राइट विंगर दियानि को पास दिया, जिसे उन्होंने गोल में बदल दिया।
दियानी को 15वें मिनट में टैप-इन के जरिए दूसरा गोल करने का मौका मिला लेकिन बेल्जियम की गोलकीपर निकी एवरार्ड ने बेहतरीन बचाव कर उनका प्रयास असफल कर दिया।
मैच के 36वें मिनट में बेल्जियम ने बेहतरीन वापसी की और जेनिस केमैन ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी दिला दी।
मैच के 41वें मिनट में ग्रिज एमबॉक बाथी ने गोल कर फ्रांस को 2-1 से आगे कर दिया और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने ग्रुप डी में अपना पहला स्थान बनाए रखा। अगले मंगलवार को फ्रांस का सामना आइसलैंड से होगा जो ग्रुप-डी में दूसरे नंबर पर है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal