चित्रकूट में यूपी का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

146 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उत्तर प्रदेश का पहला टेबलटॉप एयरपोर्ट उद्घाटन के लिए तैयार है। इसका उद्घाटन चित्रकूट में किया जाना है।

यह टेबलटॉप एयरपोर्ट ( Tabletop airport ) बुंदेलखंड का पहला परिचालन हवाईअड्डा होगा और इसका प्रबंधन भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

चूंकि चित्रकूट में कई पर्यटन स्थल हैं, जैसे गुप्त गोदावरी, कामदगिरी पर्वत, भरतकुप, गणेशबाग, सती अनुसुइया आश्रम, राजापुर, धारकुडी, जानकीकुंड, रामघाट और भारत मिलाप मंदिर और चित्रकूट झरना, हनुमान धारा और स्फटिक शिला, जो भगवान राम की अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ यात्रा की याद दिलाते हैं। इस लिहाज से पर्यटन क्षेत्र को मजबूती देने में यह यह टेबलटॉप एयरपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

टेबलटॉप रनवे एक रनवे है, जो एक पठार या पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित होता है, जिसमें एक या दोनों सिरों के साथ एक खड़ी चोटी के निकट होता है जो एक गहरी घाटी में गिरता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से लाइसेंस हासिल करने के बाद यहां से 20 सीटों वाला विमान भी योजना के तहत उड़ान भरने लगेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com