शाहरुख खान की आगामी फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पठान की रिलीज से पहले हाल ही में शाहरुख खान ने पवित्र शहर मक्का की इस्लामी तीर्थयात्रा उमराह की,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वहीं अब उमराह के बाद शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए पहुंचे, जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। हालांकि वीडियो में शाहरुख खान का चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें वे ब्लैक जैकेट पहने, सिर पर हुड और चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं , लेकिन अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान फिल्म पठान के अलावा जल्द ही राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ और एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आयेंगे। इसके अलावा शाहरुख़ -सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में भी स्पेशल अपीरियंस देंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal