कीव (यूक्रेन) । यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित सिटी सेंटर में बुधवार तड़के धमाकों की तेज आवाज सुनी गईc हालांकि, धमाकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने जरूर कहा है कि शहर के मध्य शेवचेनकिवस्की जिले में बुधवार तड़के विस्फोट हुए हैं।
उन्होंने कहा है कि धमाकों से करीब 20 मिनट पहले राजधानी और उसके आसपास के क्षेत्र में हवाई हमले के सायरन की चेतावनी दी गई थी। कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि वायु रक्षा प्रणालियां काम कर रही हैं। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा है कि आपातकालीन सेवाएं भेजी गईं हैं। पूरे विवरण की प्रतीक्षा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal