नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को गति देने के लिए एमपासपोर्ट पुलिस ऐप की शुरुआत की है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस (दिल्ली) के अनुसार पुलिस सत्यापन पासपोर्ट जारी करने की प्रणाली का एक अभिन्न अंग है। इस प्रक्रिया को कारगर बनाने और तेज करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस प्रक्रिया को और तेज करने के लिए विदेश मंत्रालय ने ‘एम-पासपोर्ट पुलिस ऐप’ की शुरुआत की है।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट प्रदान किए। इससे पुलिस सत्यापन और रिपोर्ट जमा करने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस हो जाएगी।
आरपीओ के अनुसार टैबलेट का उपयोग कर सत्यापन की प्रक्रिया का समय 15 दिन से घटाकर 5 दिन करने की योजना है, जो नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। यह प्रभावी रूप से पासपोर्ट जारी करने की समय-सीमा को 10 दिनों तक कम कर देगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal