अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत यहां खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पैट कमिंस की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बांह पर काली पट्टी बांधी। कमिंस की मां का गुरुवार को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया।
अहमदाबाद में शुक्रवार की सुबह, कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने दिन के खेल से पहले टीम को इकट्ठा किया और बताया कि पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस का स्तन कैंसर से निधन हो गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, “हम मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने आज श्रद्धांजलि स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधी।”
अपनी मां की देखभाल के लिए सिडनी रवाना होने से पहले कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की, जबकि उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम ने पहले दो टेस्ट में कमिंस की कप्तानी के लिए उनकी तारीफ की है।
चौथे मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने समाचार लिखे जाने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के शानदार नाबाद शतक और कैमरून ग्रीन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दूसरे दिन 4 विकेट पर 325 रन बना लिए हैं। ख्वाजा 140 और ग्रीन 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal