उत्तराखंड में देश की पहली मिलेट क्रांति साइकिल रैली पर पुष्प वर्षा

देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी और औली राष्ट्रीय मैराथन की रजत पदक विजेता धावक अंजली चौहान ने आज (शुक्रवार) सुबह गढ़ी कैंट स्थित मुख्यमंत्री आवास से मशाल जलाकर देश की तीन दिवसीय पहली “मिलेट क्रांति साइकिल रैली” को रवाना किया। यह रैली चमोली के दूरस्थ गांव मुदोली तक (300 किलोमीटर) जाएगी। हर्रावाला क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया।

इस मौके पर जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच और उनके विशेष प्रयासों से आज पूरे विश्व में मोटे अनाज को लेकर अलख जगी है। भारत में श्रीअन्न को लेकर लोगों में उत्साह है। प्रदेश में दो बार मिलेट भोज का आयोजन किया जा चुका है। किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह रैली मिलेट्स जागरुकता कार्यक्रम में और गति लाएगी। मई में देहरादून एवं हल्द्वानी में मिलेट्स को बढ़ावा देने के बड़े आयोजन किए जाएंगे। राज्य में 2025 तक मिलेट उत्पादन को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस रैली में देशभर से आए साइक्लिस्ट में नौजवान से लेकर 72 वर्षीय साइक्लिस्ट शामिल हैं। रैली के आयोजक नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था, उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद और हार्दिक फिल्म्स हैं। आयोजकों का कहना है कि बैसाखी के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की श्रीअन्न मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है। यह देश की पहली सर्वाधिक लंबी मिलेट रैली है।

इस रैली का मुख्य उद्देश्य जागरुकता लाकर पहाड़ के पलायन को रोकना और मोटे अनाजों के प्रति पहाड़वासियों की उदासीनता को दूर करना है। इस मौके पर नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था की संस्थापक सुमन नैनवाल, वास्तुकार देवेश नैनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com