सड़क से नीचे उतर गड्ढे में गिरी बस, 12 की मौत

रायगढ़। आज तड़के रायगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बस गड्ढे में गिर गई। बस के गड्ढे में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। इस दुर्घटना के ठीक बाद स्थानीय लोगों ने ही बस में सवार लोगों के बचाव की कोशिशें शुरू कर दीं। बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के खपोली इलाके में एक बस सड़क से उतरकर गड्ढे में गिर गई। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 25 से अधिक घायल हुए हैं। इस दुर्घटना के ठीक बाद स्थानीय लोगों ने ही बस में सवार लोगों के बचाव की कोशिशें शुरू कर दीं। बताया गया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बताया जाता है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान अधिकांश यात्री बस में सो रहे थे। हादसे का कारण बस ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। बस की रफ्तार हादसे के दौरान करीब 80 किमी प्रति घंटा थी। बस पहले अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरी उसके बाद गहरे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस से यात्रियों को निकालना शुरू किया। संबंधित थाने को भी हादसे की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com