अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर रिकवरी कराने को लेकर मांग पत्र

( जितेन्द्र शुक्ला ) बाँदा-15 अप्रैल : जनपद के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष / समाजसेवी सुशील त्रिवेदी प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित अपर जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराकर रिकवरी कराने को लेकर मांग पत्र दिया।

छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने बताया कि बाँदा-हमीरपुर के मरौली संपर्क मार्ग में लगभग 4 किमी तक डामरीकरण का कार्य कराया गया है सरकारी धन को बंदरबाँट करने की नियति से गुणवत्ताविहीन कार्य कराने के कारण एक सप्ताह के अंदर ही सड़क का नामोनिशान समाप्त हो गया उक्त मार्ग पर लगातार ओवरलोड ट्रक निकलते है जिसकी आड़ में अधिशाषी अभियंता श्री राजाराम मथुरिया की संलिप्तता में जानबूझकर गुणवत्ताविहीन सड़क का कार्य कराया गया और सरकार की जीरों टालरेंस की नीति की धज्जियाँ उड़ाते हुए लाखों रुपयों का बंदरबाँट कर लिया गया।

अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अधिशाषी अभियंता राजाराम मथुरिया को जिलाधिकारी कार्यालय में तलब किया और उक्त मार्ग के वीडियो एवं फोटो को देखते ही अधिशाषी अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए अबिलम्ब सभी दस्ताबेज प्रस्तुत करने का आदेश दिया साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिया।

पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार में संलिप्त लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही न किए जाने के कारण प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है जनता के धन को लूटने की होड़ सी मचा रखी है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रांतीय खंड में ही तैनात कंप्यूटर आपरेटर के द्वारा किसी कम्पनी के नाम टेंडर लेकर धन का बंदरबाँट कर लिया गया है जिससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे है। यदि भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है तो जल्द ही जनहित में आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर लक्ष्मीकांत शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, ब्रजेन्द्र सिंह, धीरू, दीपक मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com