अमेरिकी गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना में शामिल 20 लोग गिरफ्तार

वाशिंगटन। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रोमेंटो स्थिति गुरुद्वारा में पिछले महीने हुई गोलीबारी की घटना में शामिल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से दो ऐसे अपराधी शामिल हैं, जो भारत में हत्या के मामले में वांछित हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापे मारकर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापों में एके-47, मशीन गन और हैंडगन सहित तमाम अत्याधुनिक हथियार बरामद हए हैं। गिरफ्तार लोगों में अधिकतर सिख समुदाय के हैं।

कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल रॉब बोंटा, यूबा शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन बेकर, सटर काउंटी जिले के अटॉर्नी जेनिफर डुप्री ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में दो अपराधी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात माफिया से जुड़े हैं। उन पर भारत में भी हत्या के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार लोग दो दुश्मन अपराधी गुटों से जुड़े हैं। इन पर कैलिफोर्निया के सटर, सैक्रामेंटो, सैन वॉकिन, सोलानो, योलो और मर्सड काउंटी में हिंसा, गोलीबारी और हत्या की कोशिशों के आरोप हैं। पकड़े गए लोग स्टॉकटन में एक सिख गुरुद्वारे में गोलीबारी के लिए भी जिम्मेदार हैं। स्टॉकटन में पिछले साल 27 अगस्त को गुरुद्वाहा में गोलीबारी की घटना हुई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com