पूर्व डीजीपी के खाते से 1.9 लाख साफ

शिमला। प्रदेश में आए दिन साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा प्रदेश के पूर्व डीजीपी के खाते से एक लाख से अधिक राशि उड़ाने का सामाने आया है। साइबर ठगों ने पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी को भी ऑनलाइन ठगी के शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने पूर्व डीजीपी को एक लाख दस 9900 रुपए का चूना लगाया है। ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल से नंबर सर्च करने पर ठगों ने पूर्व डीजीपी को झांसे में फंसा कर खाते से 49,900 और 30,000 एवं 30,000 रुपए उड़ा लिए। पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने मामले की शिकायत साइबर सैल में की है।

साइबर सैल की रिपोर्ट पर छोटा शिमला थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार आईडी भंडारी ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए गूगल पर एक कंपनी का कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया था। इस दौरान ठगों द्वारा उपलोड फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। ठगों ने उन्हें झांसा देकर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐप डाउनलोड करते ही खाते से पैसे निकल गए। एसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि साइबर सैल की रिपोर्ट पर पुलिस थाना छोटा शिमला में 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com