चितकारा यूनिवर्सिटी के लड़कों और एसआरएम यूनिवर्सिटी की लड़कियों ने जीते टेबल टेनिस खिताब

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 उत्तर प्रदेश,  केआईयूजी-2022 अर्ली राउंडअप

लखनऊ, 27 मई। चितकारा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लड़कों और एसआरएम यूनिवर्सिटी चेन्नई की लड़कियों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आयोजित टेबल टेनिस के मुकाबलों में खिताबी जीत दर्ज की। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के हाल में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में आज पुरुष वर्ग के फाइनल में चितकारा यूनिवर्सिटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया।

दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में एसआरम यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी, कोलकाता के खिलाफ 3-0 से खिताबी जीत दर्ज की। यह दोनों ही मुकाबले काफी रोमांचक रहे जिसमें एक-एक अंक के लिए कड़ा खासा संघर्ष हुआ लेकिन बेहतर रणनीति के सहारे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को टेबल टेनिस का चैंपियन मिल गया।

आज खेले गए पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में चितकारा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिन्हें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाड़यों ने कड़ी टक्कर दी खासी टक्कर दी लेकिन चितकारा के खिलाड़ियों ने टेबल पर शानदार खेल  दिखाते उम्दा टॉप स्पिन और बैक हैंड टॉप स्पिन का प्रदर्शन करते हए जीत अपनी झोली में डाल ली।

पुरुष वर्ग की टीम चैंपियनशिप के फाइनल का पहला मुकाबला चितकारा के यशांश मलिक और चंडीगढ़ के दिव्यांश श्रीवास्तव के बीच खेला गया। यह मुकाबला यशांश मलिक ने 11-4,11-7, 2-11,11-6 से जीता। इसके बाद दूसरे एकल मुकाबले में जीत चंद्रा ने जश मोदी को 3-11,10-12,11-9,11-7,11-8 से मात दी।

वहीं अंतिम एकल में चितकारा के वेस्ली डो रोसारियो ने खेलेंद्रजीत येंगखोम को 11-8,11-2,11-6 से हराया। इसके साथ ही चितकारा यूनिर्सिटी ने पुरुष टेबल टेनिस मुकाबले का स्वर्ण जीत लिया। इस वर्ग का कांस्य पदक यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास और गुजरात यूनिवर्सिटी ने साझा किया।

इससे पहले खेला गया महिला टीम चैंपियनशिप का फाइनल भी एकतरफा रहा जिसमें एसआरएम यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। पहले मैच में एसआरएम की वी. कौशिका ने दीपानविता बसु को 11-7, 11-9, 12-10 से हराया। दूसरे मैच में एसआरएम की  काव्याश्री ने मुनमुन कुंडू को 11-8, 12-10, 11-7 से हराया। तीसरे मैच में एस. ग्लैडलिन फ्लोरा ने श्रेया घोष को 8-11,11-5,11-8, 4-11, 11-5 से हराया। इस वर्ग में  चितकारा यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता को संयुक्त कांस्य पदक मिला।

हालांकि टेबल टेनिस के टीम चैंपियनशिप के मुकाबलो में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में पांच एकल मैच खेलते है लेकिन आज तीन ही मैचों में चैँपियनशिप का फैसला हो गया। टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबलों का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के खेलकूद माननीय गिरीश चंद्र यादव (खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार) सहित डा.नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव खेल), कमलेश मेहता (महासचिव टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया) और खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने किए।

वॉलीबॉल मुकाबलों की फाइनल लाइन अप तय

इसके साथ ही इकाना स्पोर्ट्स सिटी के इंडोर हाल में खेले जा रहे  वॉलीबॉल के पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों की लाइन अप तय हो गयी। महिला वर्ग का फाइनल पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला और  एडमस यूनिवर्सिटी के मध्य होगा जबकि पुरुष वर्ग में मैंगलोर यूनिवर्सिटी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

महिला वॉलीबॉल  के सेमीफाइनल में पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को 3-1 (25-21, 16-25, 25-17, 25-10) से और एडमस यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-1 (13-25, 25-17, 25-16, 25-17) से हराया।

पुरुष वॉलीबॉल के सेमीफ़ाइनल में मैंगलोर यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-1 (25-20, 14-25, 25-17, 30-28) से और  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने मद्रास विश्वविद्यालय को 3-0 (25-19, 25- 19, 25-21) से हराया।

पुरुष हॉकी

पुरुष हॉकी के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबलो में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी ने बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी को 3-1 से, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला ने सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी पुणे को 7-1 से और जीएनडीयू, अमृतसर ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 4-0 से हराया। दूसरी ओर संबलपुर विश्वविद्यालय, ओडिशा और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया मैच 1-1 से ड्रा रहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com