लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी(सपा) पर हमला बोला है। उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि सपा की ओर से एनडीए के जवाब में पीडीए का राग अलापना व्यक्तिगत स्वार्थ की पराकाष्टा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है।
उन्होंने कहा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार, दल, एलाइन्स है, जिस स्वार्थ में यह पार्टी(सपा) सीमित है। इसीलिए इन वर्गों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों एक चैनल से वार्ता के दौरान कहा था कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘एनडीए को पीडीए’ हराएगा। इसी बयान को लेकर बसपा प्रमुख ने हमला बोला है।
मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिजली की स्थिति को लेकर भी टिप्पणी की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी की आफत में राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में बिजली की ज़बरदस्त कमी हो रही है। इससे लोगों पूरी तरह से त्रस्त हैं। बलिया समेत अन्य जिलों से मौत की खबरें अति-दुःखद है। सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal