कर्नाटक में 485 रुपये के लिए दो बुजुर्गों की हत्या, तीन गिरफ्तार

मैसूर (कर्नाटक), । दो बुजुर्गों की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि यह अपराध 485 रुपये के लिए किया गया।पुलिस ने बताया कि तीनों ने नशे के लिए पैसे जुटाने को लेकर अपराध किया। दोहरे हत्याकांड के बाद आरोपियों ने मृतक के 485 रुपये निकाल लिए थे। हुनसूर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनमें से दो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि, नाबालिग को रिमांड होम भेज दिया गया।दोनों व्यस्क आरोपियों की पहचान अभिषेक और तौसीफ अहमद खान के रूप में की गई है।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान 70 वर्षीय चौकीदार वेंकटेश और उसके दोस्त शानमुग के रूप में की गई है। तीनों आरोपियों ने दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि तौसीफ नशे का आदी था और ड्रग तस्कर भी था। वह अन्य दो आरोपियों का करीबी था और उसने लकड़ी के कारखाने में काम करने वाले दो लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने उनके 485 रुपये निकाल लिए। शनमुगा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह वेंकटेश के साथ रह रहा था।आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दोनों की हत्या कर दी थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने कुछ रुपयों के लिए दो बुजुर्गों की हत्या कर दी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com