जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आया ट्रक, खाई में पलटा, चार की मौत

जम्मू। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले में शेरबीबी के पास मंगलवार को श्रीनगर जा रहा ट्रक (जेके03जे 0312) भूस्खलन की चपेट में आ गया। ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और ट्रक गहरी खाई पलट गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस पुलिस अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिस ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया। सभी शव खाई से ऊपर लाए गए। मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में हुई है। इस ट्रक में छह मवेशी भी थे। वह भी काल कलवित हो गए। पुलिस का कहना है कि भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही दोनों ओर से रोक दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com