लखनऊ। योग्य ऊमीदवारों को भारतीय सेना में करियर चयन करने के लिए ए.आर.ओ. अमेठी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया। यह एक अनोखा कार्यक्रम था जिसके द्वारा निदेशक भर्ती कार्यालय अमेठी ऊमीदवारों तक साइकल चलाकर पहुंचे। यह 124 किलोमीटर की साइकल यात्रा अमेठी से प्रयागराज तक दुर्गम क्षेत्र के गांवों से होते हुए तय की गई तथा इसके दौरान 1720 छात्रों जो कि श्री रणंजय इंटर कॉलेज (थेघा), श्री चंदिका इंटर कॉलेज (संदवा चंदिका), प्रताप बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज (प्रतापगढ़), ग्राम विकास इंटर कॉलेज (देलहुपुर) तथा एनसीसी कैंप, ठाकुर हर नारायणसिंह डिग्री कॉलेज (प्रयागराज) के थे उन्हें प्रोत्साहित किया। योग्य ऊमीदवारों को गर्व तथा शौर्य के साथ राष्ट्र की सेवा करने एवं व्यक्तिगत विकास के अपार अवसरों का उत्कृष्ट भारतीय सेना में शामिल होकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

छात्रों को अपने करियर का पहला कदम भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त करके तथा आवेदन करने के लिए उत्प्रेरित किया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal