शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज (शुक्रवार) घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। शुरुआती दौर में मामूली उठापटक के बावजूद बाजार के दोनों सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत और निफ्टी 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फिनसर्व, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टाइटन कंपनी और आईटीसी के शेयर 2.36 प्रतिशत से लेकर 1.18 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान युनिलीवर, ओएनजीसी, लार्सन एंड टुब्रो और भारती एयरटेल के शेयर 0.66 प्रतिशत से लेकर 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,923 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,324 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 599 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 6 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 235.97 अंक की मजबूती के साथ 65,867.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवालों ने दबाव बनाने की कोशिश की, जिसके कारण इस सूचकांक में मामूली गिरावट नजर आई। लेकिन इसके तुरंत बाद खरीदारों ने बाजार को संभाल लिया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 65,762.33 अंक तक पहुंचा, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर 65,888.98 अंक तक उछल भी गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 183.60 अंक की मजबूती के साथ 65,815.17 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 75.45 अंक की तेजी के साथ 19,621.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारों और बिकवालों के बीच खींचतान की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से कुछ देर तक इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता नजर आया। बिकवाली के दबाव में इस सूचकांक ने 19,589.40 अंक तक गोता लगाया, वहीं खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर 19,624 अंक तक उछल भी गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 58.20 अंक की मजबूती के साथ 19,603.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 172.24 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,803.81 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 85.20 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,630.95 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 405.53 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 65,631.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 109.65 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,545.75 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com