लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ‘नेताजी’ को याद किया। उन्होंने मुलायम सिंह की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को पोस्ट करते हुए उन्हें सदर नमन किया है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की आज प्रथम पुण्यतिथि है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal