नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने कहा है कि भारतीय दूतावास के क्षेत्र कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र कार्यालय ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है. सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय सड़कों पर चलने के लिए वाहनों को पास जारी करने के लिए साल 2008 में अस्थायी क्षेत्र कार्यालय की इजाजत दी गई थी.
कोसी में आई बाढ़ से पूर्व – पश्चिम राजमार्ग के 17 किमी लंबे हिस्से के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद यह कदम उठाया गया था. शुरू में इसकी स्थापना सुनसरी जिले में की गई थी और बाद में इसे यहां से 375 किमी दूर बिराटनगर शहर ले जाया गया.
सरकार गठन के बाद नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की संसदीय दल की प्रथम बैठक के बाद पार्टी के सह अध्यक्ष ओली ने कहा कि कार्यालय को बंद किया जाएगा क्योंकि इसने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal