आलोक रंजन का राज्यसभा जाना यूपी की प्रगति में साबित होगा माइलस्टोन

लखनऊ (शाश्वत तिवारी) : राज्यसभा चुनाव_ 2024 के लिए यूपी के तत्कालीन मुख्य सचिव, आलोक रंजन (आईएएस) को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश के शीर्ष प्रशासनिक पद पर रहने वाले आलोक रंजन, अपने कुशल प्रशासनिक अनुभव, सौम्य व्यवहार के लिए लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन (सीमा) के मुख्य संरक्षक रहे चुके आलोक रंजन के राज्यसभा उम्मीदवार बनने से औद्योगिक क्षेत्र में खुशी की लहर है।

स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन (सीमा) के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आलोक रंजन को राज्यसभा भेजने का निर्णय स्वागतयोग्य है। 1978 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक रंजन दो साल तक यूपी के मुख्य सचिव रहे। उनके प्रशासनिक अनुभव और सौम्य स्वभाव का प्रदेश को लाभ मिलेगा। साथ ही औद्योगिक विकास के लिए भी उनका विशेष अनुभव सहायक होगा। उद्योग और उद्यमियों विशेषकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की विभिन्न आवश्यकताओं को वह देश के उच्च सदन में प्रमुखता से रखकर इस क्षेत्र के विकास में उपयोगी भूमिका निभायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com