महिंद्रा ने 1,700 किलो पेलोड क्षमता वाला पहला महाबोलेरो पिक-अप लांच किया

नई रेंज में अधिक कमाई, ज्यादा टिकाऊपन और चालक के लिए बेहतर सुविधाएं

लखनऊ : भारतीय पिकअप सेगमेंट में अग्रणी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को अपने वाणिज्यिक वाहन बोलेरो पिक-अप रेंज के उन्नत संस्करण को लांच किया। महा बोलेरो पिक-अप में 1,700 किलोग्राम की पेलोड क्षमता है। इस नए वाहन में चौडी सह-चालक सीट के साथ नया इंटीरियर और बैठने की बेहतर सुविधा भी होगी. शोरूम में इनकी शुरूआती कीमत 6.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम लखनऊ) से शुरू है। यही नहीं, उपभोक्ताओं तथा उनकी अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह मॉडल 1,300 किलोग्राम, 1,500 किलोग्राम और 1,700 किलोग्राम माल ढोने की क्षमता के साथ पेश किया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के चीफ-सेल्स एंड मार्केटिंग-ऑटोमोटिव डिवीजन वीजे नकरा ने कहा कि इसमें 9 फीट (2765 मिमी) की लंबाई के साथ एक अतिरिक्त लंबे कार्गो डेक भी है। वही 1,700 किग्रा की उच्चतम पेलोड क्षमता के लिए डबल बियरिंग एक्सेल, मजबूत 9-लीफ सस्पेंशन और व्यापक 15 इंच, 12 पीआर टायरों के साथ आता है। यह महा बोलेरो पिकअप महिंद्रा के सख्त और मजबूत डीएनए के मूल्यों को और विस्तृत करेगा। यह रखरखाव के कम लागत के साथ अधिक कमाई का रास्ता भी साफ करेगा और ब्रांड को नयी ऊंचाइयां देगा।

कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट, कमर्शियल ब्रैंड्स मार्केटिंग महेश रुपानी ने कहा कि इसमें बेहतर सुरक्षा के लिए ट्विन टेंडेम बूस्टर एलएसपीवी ब्रेक्स हैं और साथ ही इसकी बॉडी और चेसिस भी बहुत मजबूत है। नेशनल परमिट के जरिए यह देशभर में भारी वजन ले जाने के लिए उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि महा बोलेरो पिक-अप की ‘इंडिया के नंबर 1 पिकअप का वादा‘ स्कीम के तहत 2 वर्ष के लिए निशुल्क रखरखाव और 4 वर्ष के बाद 4 लाख रुपए की बायबैक गारंटी की सुविधा भी दी जाती है। इस तरह यह अधिक कमाई कर पाता है और ग्राहक को दिमागी शांति भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि महिंद्रा पिक-अप सेगमेंट में अनेक नई शुरुआत के लिए जाना जाता है, चाहे वह पहला फ्लैट बेड कार्गो पिकअप हो, पहला डबल केबिन पिकअप हो, पहला एसी पिक अप या पहला सीएनजी पिक अप या फिर पहला माइक्रो हाइब्रिड पिकअप हो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com