चंडीगढ़। आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कसते हुए एनआईए ने मंगलवार सुबह पंजाब व हरियाणा में करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आतंकियों व गैंगस्टर्स की मदद करने वाले लोगों पर की गई है। पंजाब के मोगा और फरीदकोट में भी एनआईए की टीमें पहुंची हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसी की टीमें फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी का घर खंगाल रही है। एनआईए ने गोल्डी के किसी रिश्तेदार से मिले डॉक्यूमेंट्स के आधार पर छापा मारा है। मोगा के बिलासपुर गांव में रविंदर सिंह से पूछताछ चल रही है। एजेंसी को पता चला था कि विदेश में स्थित आतंकवादी संगठन देश के उत्तरी राज्यों में हत्याओं और हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नेताओं और संगठित आपराधिक गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। एनआईए के चंडीगढ़ में भी छापा मारने की सूचना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal