भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच ऐतिहासिक होगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच ऐतिहासिक होगा। दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में 24 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम इतिहास रचने वाली है। इस मैच में टीम इंडिया एक मामले में दुनिया की बाकी सभी टीमों में सबसे पहले एक काम करने वाली है। 

इस तरह से बादशाह बनेगा भारत

भारत ने अब तक दुनिया में सबसे अधिक 949 वनडे मैच खेले हैं। 950 वनडे मैच खेलने के लिए भारत को अब सिर्फ एक मुकाबला और खेलना हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 अक्टूबर को खेला गया पहला वनडे मैच टीम इंडिया का 949वां वनडे मैच था और 24 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच खेल जाना है। यानी,  24 अक्टूबर को जो मैच भारत खेलेगा वो टीम इंडिया का 950वां वनडे मुकाबला होगा। इसी के साथ भारत दुनिया में 950 वनडे मैच खेलने वाला पहला देश बन जाएगा। भारत ने अभी तक पूरी दुनिया में सबसे अधिक 948 वनडे मैच खेले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया (916) है। इन दोनों देशों के अलावा किसी भी टीम ने 900 वनडे मैच नहीं खेले हैं। वैसे, पाकिस्तान (899) इसके बेहद करीब है और इसी महीने अपना 900वां वनडे खेल लेगा। 

इस टीम ने जीते सबसे ज़्यादा मैच

टीम इंडिया ने भले ही सबसे ज़्यादा वनडे मुकाबले खेले हों, लेकिन एतदिवसीय मुकाबलों में जीत हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया अव्वल नंबर पर है। उसने 916 में से 556 मैच जीते हैं। उसकी जीत का प्रतिशत 63.54 है। भारत मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर है। उसने 949 में 490 मैच जीते हैं और उसकी सफलता दर 54.29% है। पाकिस्तान ने 899 में से 476 मैच जीते हैं और उसकी सफलता दर 54.48 है। इन तीन टीमों के अलावा किसी भी टीम ने 400 से अधिक वनडे मैच नहीं जीते हैं।

इस मामले में सबसे पीछे है भारतीय टीम

भारतीय टीम ने अभी तक 948 वनडे मैच में से 411 मुकाबले हारे हैं। वह दुनिया में सबसे अधिक वनडे मैच हारने वाली टीम है। भारत के बाद सबसे अधिक 406 मैच श्रीलंका (826 मैच खेले, 378 जीते) ने हारे हैं। भारत और श्रीलंका के अलावा किसी भी टीम को 400 से अधिक मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। पाकिस्तान 397 हार के साथ तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज ने अब तक 780 मैच खेले हैं। उसने इनमें से 378 मैच जीते हैं। जबकि, 358 मैचों में उसे हार मिली है।

ऐसा रहा है भारत-वेस्टइंडीज़ का रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें 19वीं बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में खेल रही है। अब तक हुई 18 सीरीज में से भारत ने 10 और वेस्टइंडीज ने 8 जीती हैं। कुल मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 122 वनडे मुकाबले हुए हैं। इनमें से भारत ने 62 और वेस्टइंडीज ने 56 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ, जबकि तीन मैच रद्द हुए। 

विंडीज ने सबसे अधिक टाई मैच खेले

वनडे इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 9-9 टाई मुकाबले खेले हैं। भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर है। उसके आठ मुकाबले टाई पर खत्म हुए। पाकिस्तान और इंग्लैंड के भी आठ-आठ मुकाबले टाई रहे हैं। जिम्बाब्वे के सात मुकाबले टाई पर खत्म हुए। वनडे मैच खेलने वाली 27 में से 14 टीमों का एक भी मुकाबला टाई नहीं हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com