केराटिन हमारे बालों में ही मौजूद होता है, जो कि एक नेचुरल प्रोटीन होता है. इससे हमारे बाल सॉफ्ट और शाइनी होते है. जो हर महिला को पसंद होते है. वहीं हमारे बिजी शेड्यूल की वजह से हम हमारे बालों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रख पाते है. केराटिन में हमारे बालों में एक घोल लगाया जाता है. इससे हमारे बालों में केराटिन प्रोटिन पहुंचता है. इसके अलावा इससे बाल मजबूत होते है. साथ ही डैमेज बाल रिपेयर होते है.
स्मूदनिंग
स्मूथिंग में बालों में कई तरह के प्रोडक्टस लगाएं जाते है. इससे बाल स्ट्रेट और शाइन हो जाते है. स्मूथिंग में भी स्ट्रेटनिंग का इस्तेमाल किया जाता है. फिर बालों में फ्लैट आयरन का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपके बालों को एक नया लुक मिलता है. साथ ही बाल स्ट्रेट, शाइनी हो जाते है. स्मूथिंग में केराटिन से ज्यादा समय लगता है.
बोटॉक्स
बोटॉक्स एक तरह का कंडीशन जैसा होता है. यह डीप कंडीशनिंग ट्रिटमेंट का काम करता है. इससे बालों में शाइनी के साथ बाउंस भी आता है. साथ ही इससे बेजान और रुखे बालों से छुटकारा मिलता है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal