मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। बाजार के मुख्य सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 71 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,890 और निफ्टी 32 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,356 पर था। व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,483 शेयर हरे निशान, 1,473 शेयर लाल निशान और 111 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में अधिक तेजी हुई है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 393 अंक या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,034 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 151 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,505 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी, एनर्जी और इंफ्रा लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स पैक में विप्रो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एसबीआई और एचसीएल टेक टॉप गेनर्स थे। आईटीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और रिलायंस टॉप लूजर्स थे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि गुरुवार की तेजी के बाद बाजार सपाट बंद हुए हैं। फेड की ओर से ब्याज दरों को कम किए जाने की संभावना के कारण यूएस के 10 साल के बॉन्ड में गिरावट हुई है। इस वजह से विदेशी संस्थागत खरीदारों (एफआईआई) द्वारा खरीदारी की जा रही है। इसके कारण बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है।
सत्र की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 252 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 82,709 और निफ्टी 49 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 25,345 पर था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal