बता दें कि हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दौरान गंगा के घाटों पर हर साल लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाते हैं. वाराणसी में गुरुवार सुबह से ही भक्‍तों की भीड़ गंगा घाटों पर देखी जा सकती है. इसके अलावा इलाहाबाद में भी स्नान के लिए प्रदेश और देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इलाहाबाद पहुंच रहे हैं. इलाहाबाद के पवित्र संगम में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गरीब असहाय लोगों को भोजन कराकर पुण्य अर्जित देश में सुख शांति की कामना की. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने बड़े हनुमान जी आदि मंदिरों के दर्शन किए.

मलमास में गंगा दशहरा

मलमास में गंगा दशहरा का आना बहुत शुभ होता है. जिस साल मलमास होता है, उस वर्ष मलमास में ही गंगा दशहरा मनाया जाता है. उस साल शुद्धमास में गंगा दशहरा नहीं मनाया जाता. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और पूजन करने की परंपरा है.