सोशल मीडिया पर सक्रिय दिव्यांका त्रिपाठी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देती रहती हैं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में प्रशंसकों से एक सवाल पूछा है।
अपनी कुछ नई तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “आज का सवाल, मैं अपने जीवन और कुछ अनुभवों को आपके साथ साझा करने के बारे में सोच रही हूं। आप मुझे बताइए, क्या आप मुझे व्लॉगिंग करते देखना चाहते हैं?”
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए तस्वीरों में दिव्यांका कैमरे की ओर मुस्कुराकर देख रही हैं।
इंस्टाग्राम पर खासा सक्रिय दिव्यांका का अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक वीडियो से भरा पड़ा है। वर्कआउट, फैमिली इवेंट, फिल्म या शो से जुड़े पोस्ट अक्सर प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं।
दिव्यांका के पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेहतरीन अभिनेत्री अब व्लॉग शुरू करने की तैयारी में हैं। जबकि दिव्यांका के पति और अभिनेता विवेक दहिया पहले से ही व्लॉग चलाते हैं। यू ट्यूब चैनल पर उनके लगभग तीन लाख सब्सक्राइबर हैं। व्लॉग पर वह कभी अपनी छुट्टियों की तो कभी मजेदार वीडियोज साझा करते रहते हैं।
अभिनेत्री ने हाल ही में घर में पड़ी एक शादी के वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “मिलना मिलाना, साथ तैयारियां करना, साथ खाना, घर की शादी मतलब हर पल आनंददायक।” वीडियो में दिव्यांका और विवेक अपने परिवार और करीबियों संग खूब मस्ती करते नजर आए थे।
दिव्यांका त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की आखिरी रिलीज सोनी लिव की सीरीज अदृश्यम: द इनविजिबल हीरोज थी, जिसमें वह अंडरकवर एजेंट पार्वती सहगल के किरदार में नजर आई थीं। यह सीरीज एजेंसी आईबी47 पर बनी है।
रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज में भाग लेने के साथ दिव्यांका ने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेत्री ने बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम किया था। अभिनेत्री खाना खजाना, नचले वे विद सरोज खान, जोर का झटका: टोटल वाइप आउट, कॉमेडी सर्कस, नच बलिए 8 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी भाग ले चुकी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal